Chairman’s Message

Chairman’s Message

प्रिय विद्यार्थीगण,
विवेकानंद ऑफ़ इंस्टीट्यूट फार्मेसी एक ऐसा संस्थान है जो अपने विशिष्ट विचारधारा के लिए जाना जाता है।
हमारा उद्देश्य :
समाज के विभिन्न स्तर के जो विभिन्न धर्म, जाति, पंथ, लिंग से आते हैं, उन्हें अपनी इच्छा के अनुसार विषय की शिक्षा उचित शुल्क में प्रदान करने की व्यवस्था की गई है।

हमारा प्रयास है कि विद्यार्थियों को नवीनतम् पाठ्यक्रम के अनुसार शिक्षा दी जाए ताकि उनका चहुमुखी विकास हो सके। इन्हीं सब बातों को ध्यान में रखते हुए बेहतरीन इन्फ्रास्ट्रक्चर बनाया जिसमें सुसज्जित पुस्तकालय, प्रयोगशाला, बड़ा और व्यवस्थित खेलने का मैदान, हॉस्टल इत्यादि है। इस विद्यालय में सारी सुख-सुविधाओं का खास ख्याल रखा गया है। इसमें कोई शक नहीं कि इस विद्यालय के सपने को साकार करने में हमारे इष्ट मित्रों एवं शुभचिंतकों का भी बड़ा सहयोग मिला, जिनमें विशेषज्ञों एवं आई.ए.एस. .आई.पी.एस., आई.आर.एस. अधिकारियों तथा अनुभवी पारंगत शिक्षक हैं इनको धन्यवाद देता हूँ।

मैंने अपने जीवन में जनप्रतिनिधि के रूप में तथा ठेकेदारी, पेट्रोल पम्प, ईंट भट्ठा, कोल्ड स्टोरेज जैसे अनेकों संस्थानों के माध्यम से जो

Bipin Kumar Singh

Chairman
VIP Group

समाज की सेवा किया है उसका अनुभव काफी सुखदायी रहा परन्तु इस विद्यालय की स्थापना कर समाज की सेवा करने का जो आनन्द मिला वो अविस्मरणीय रहेगा।

मेरा प्रयास है कि सैकड़ों भाग्यशाली छात्रों के भीड़ से निकल कर जो छात्र इस विद्यालय में नामांकन कराने आयें तो उन्हें गर्व का अनुभव हों। मैं विश्वास दिलाता हूँ कि इस विद्यालय में अध्ययनरत् छात्रों को अध्ययन काल में विद्योपार्जन और अन्य क्षेत्रों में उनके द्वारा किये अच्छे काम के एवज में पुरस्कृत करने का काम करूंगा जिससे उनका उत्साहवर्धन हो और जीवन में सफलता मिल सके।
आपने अपने जीवन में जो भी लक्ष्य निर्धारित किए हो उसको प्राप्त करे । मेरी शुभकामना आपके साथ है ।